मृदा स्वास्थ्य दिवस

05-Dec-2018

आज दिनांक 05.12.2018 को विश्व मृदा दिवस का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र, कुरारा, हमीरपुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा0 श्री सिद्धगोपाल अहिरवार, ब्लाक प्रमुख, कुरारा ने किसानो की आय दोगुनी करने के लिए मृदा स्वास्थ्य परीक्षण जरूरी बताया। कार्यक्रम में मा0 ब्रजकिशोर गुप्ता, क्षेत्रीय मंत्री कानपुर-बुन्देलखण्ड, भा0ज0पा0, श्री जी. एम. श्रीवास्तव, उपकृषि निदेशक, हमीरपुर, श्री उमेश चन्द्र उत्तम, जिला उद्यान अधिकारी, डा0 सुरेश यादव, भूमि संरक्षण अधिकारी एवं प्रगतिशील कृषक श्री सतीश पालीवाल व नरोत्तम गुप्ता उपस्थित रहे। तकनीकी सत्र में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डा0 मो0 मुस्तफा ने केन्द्र की विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। गृह वैज्ञानिक डा0 फूल कुमारी ने गृह वाटिका में मृदा स्वास्थ्य का महत्व एवं उपयागिता, डा0 चंचल सिंह ने पौध सुरक्षा में मृदा स्वास्थ्य का महत्व एवं उपयागिता, डा0 प्रशांत कुमार ने उद्यानकीय फसलों में समेकित पोषक तत्व प्रबंधन व डा0 एस. पी. एस. सोमवंशी ने पशुधन हेतु हरे चारे के उत्पादन में पोषक तत्व प्रबंधन विषय पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान दो सैकड़ा से अधिक किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये गये। कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग इं0 अजीत निगम, एवं श्री दिवाकर मौर्या, श्री पीयूष जायसवाल व श्री अशोक कुशवाहा का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में मंच संचालन डा0 प्रशांत कुमार ने संभाला व डा0 एस. पी. एस. सोमवंशी ने सभी आगन्तुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।