हमीरपुर जिले का भौगोलिक क्षेत्रफल 428200 हेक्टेयर है । हमीरपुर जिला प्रशासनिक रूप से 7 ब्लाक, 314 ग्राम पंचायत तथा 647 गावों में विभाजित है। इस क्षेत्र की औसत वर्षा 850.70 मिली मीटर है तथा यहां का तापमान मई जून के दौरान 48.2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाता है । इस जिले में मुख्य रूप से उर्द, तिल, ज्वार, बाजरा, अरहर, गेंहू, जौ, सरसों, मटर, मसूर, चना आदि फसलें उगाई जाती है। फसल के 62 प्रतिषत क्षेत्रफल में दलहन उगाया जाता है। बाग व बगीचे इस क्षेत्र में ज्यादा प्रचलित नहीं है। इस जिले में मुख्यतः टमाटर, बैगन, मिर्च कद्दू, आदि सब्जियाॅं उगाई जाती है। क्षेत्र के 126 हेक्टेयर भाग में आलू व प्याज उगाया जाता है तथा हमीरपुर के 1677 हेक्टेयर क्षेत्रफल में षेश सब्जियाॅं उगाई जाती है। पुदीना व मूसली के लिये बहुत सीमित क्षेत्र है। कम बाजार के कारण इस क्षेत्र में पुष्प उत्पादन के बहुत कम अवसर है। इस क्षेत्र में पषुपालन व दुग्ध उत्पादन व्यवसाय की असीम सम्भावनाएं हैं।
भौगोलिक क्षेत्रफल - 4,28,200 हे0
कृषि योग्य भूमि - 73.43 प्रतिशत
अकृषित भूमि - 26.56 प्रतिशत
वर्षा आधारित क्षेत्रफल - 70 प्रतिशत
सस्य गहनता - 110.4 प्रतिशत
ग्रामीण आबादी - 82.51 प्रतिशत
सीमान्त कृषक - 46 प्रतिशत
लघु कृषक - 28 प्रतिशत
बड़े कृषक - 26 प्रतिशत
कृषि विज्ञान केन्द्र, कुरारा, हमीरपुर की स्थापना अप्रैल, 2005 में चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर के अन्तर्गत हुई। यह केन्द्र हमीरपुर जनपद मुख्यालय से 18.6 कि0मी0 दूर कुरारा - भौली रोड पर स्थित है। वर्तमान में अप्रैल 2017 से केंद्र बांदा कृषि एवं प्रोद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा द्वारा संचालित है | केन्द्र पर नवनिर्मित प्रशासनिक भवन आवासीय परिसर के अतिरिक्त 9.00 हे0 कृशि योग्य भूमि है।